लखनऊ। हरियाणा विधानसभा के मा. अध्यक्ष श्री हरविंदर कल्याण जी और पंजाब विधानसभा के मा. अध्यक्ष श्री कुलतार सिंह संधवान जी ने आज उत्तर प्रदेश विधानसभा का सौहार्दपूर्ण भ्रमण किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के मा. अध्यक्ष श्री सतीश महाना जी ने आत्मीयता पूर्वक उनका स्वागत किया और विधानसभा में संपन्न विभिन्न नवाचारों एवं सुधारों की जानकारी प्रदान की।
भ्रमण के दौरान पंजाब विधानसभा के मा. अध्यक्ष श्री कुलतार सिंह संधवान जी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “महाना जी, आप श्रेष्ठ हैं और आपकी विधानसभा भी श्रेष्ठ है। उत्तर प्रदेश विधानसभा के बारे में अब तक केवल सुना था, आज इसकी भव्यता और गरिमा को साक्षात देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।”
इस दौरान दोनों माननीय अतिथियों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की कार्यप्रणाली, संसदीय परंपराओं एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। मा. सतीश महाना जी ने उन्हें विधानसभा में पारित महत्वपूर्ण विधेयकों, ई-विधान प्रणाली और डिजिटल परिवर्तन की दिशा में किए गए नवाचारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उत्तर प्रदेश विधानसभा ने पारदर्शिता, दक्षता एवं जनकल्याणकारी दृष्टिकोण को सुदृढ़ करने हेतु तकनीकी एवं संरचनात्मक सुधारों को आत्मसात किया है।
इस अवसर पर हरियाणा और पंजाब के मा. विधानसभा अध्यक्षों ने उत्तर प्रदेश विधानसभा की सुव्यवस्थित कार्यप्रणाली एवं आधुनिक संसदीय व्यवस्थाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि संसदीय प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी एवं जनहितकारी बनाने के लिए राज्यों के मध्य सतत संवाद एवं अनुभवों के आदान-प्रदान की प्रक्रिया अत्यंत आवश्यक है।
भेंटवार्ता के दौरान तीनों राज्यों की विधायी व्यवस्थाओं को अधिक प्रभावशाली एवं लोककल्याणकारी बनाने के संबंध में विस्तार से विमर्श हुआ। इस महत्वपूर्ण अवसर पर उत्तर प्रदेश विधानसभा के अनेक मा. विधायकगण एवं अधिकारीगण भी ससम्मान उपस्थित रहे |
You May Also Like
कानपुर
European artists mesmerized fans with a breathtaking fire show at Kanpur Premier League in Green Park Stadium, adding excitement to the cricketing spectacle.
खेल
Spread the News डीटीएनएनकानपुर। कानपुर किकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित देश की सबसे बडी शहरी लीग ‘कानपुर प्रीमियर लीग’ का फिक्सचर रीजेण्टा होटल...
कानपुर
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्सकानपुर। ‘‘साइकिल चलाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। लिहाजा, साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनायें।’’ यह...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsकागजों पर सचिवालय का संचालन डीटीएनएन।कानपुर देहातसरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सचिवालय संचालन पर जोर दे रहा है लेकिन मैथा विकासखंड...