मुंबई। सुपर हिट कल्ट कॉमेडी शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वर्ष 2015 में अपने प्रीमियर के बाद से, यह शो अपने जबरदस्त हास्य, मजेदार डायलॉग्स और यादगार किरदारों के साथ दर्शकों का पसंदीदा बन चुका है। आसिफ शेख (विभूति नारायण मिश्रा), रोहिताश्व गौड़ (मनमोहन तिवारी), शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाबी) और विदिशा श्रीवास्तव (अनीता भाबी) जैसे शानदार कलाकारों की बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और दमदार परफॉर्मेंस ने इसे हर घर की पसंद बना दिया है। इस उल्लेखनीय सफर का जश्न मनाने के लिए, कलाकारों और क्रू मेंबर्स ने देहरादून की खूबसूरत वादियों में एक भव्य समारोह आयोजित किया, जहां उन्होंने शो की 10वीं सालगिरह पर एक विशेष केक भी काटा। इस खास अवसर पर, पूरी टीम ने शो से जुड़े यादगार पलों के बारे में बात की और दिल से आभार जताया। माहौल खुशी, खूबसूरत यादों और दर्शकों के बेइंतहा प्यार से सराबोर था, जिन्होंने इस शो को पूरे 10 साल तक अपना भरपूर प्यार दिया।
आसिफ शेख, जो एण्डटीवी के शो ‘भाबीजी घर पर हैं’ में सबके प्यारे और शरारती विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभा रहे हैं, ने कहा, ’’यह सच में किसी जादुई सफर से कम नहीं है! पूरे दस साल तक विभूति का किरदार निभाना मेरे लिए एक अनमोल अनुभव रहा है। सबसे खास बात यह है कि जिस किरदार को मैं निभा रहा हूँ, उसने लाखों चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है और लोगों को हंसाया है। हमारे चाहने वालों का प्यार ही मेरी सबसे बड़ी ताकत है, जो हर दिन मुझे और बेहतर करने की प्रेरणा देता है।’’
शुभांगी अत्रे, जिन्होंने अपनी मासूमियत और प्यारी अदाओं से अंगूरी भाबी के रूप में दर्शकों का दिल जीत लिया है, ने कहा, ’’अंगूरी भाभी मेरे दिल के बहुत करीब हैं। उनकी सादगी और उनका मशहूर डायलॉग ‘सही पकड़े हैं’ अब सिर्फ एक लाइन नहीं, बल्कि दर्शकों के लिए एक एहसास बन चुका है। इतने सालों से इस शो का हिस्सा होना मेरे लिए एक खूबसूरत सफर रहा है।’’
मनमोहन तिवारी का मजेदार किरदार निभा रहे रोहिताश्व गौड़ ने कहा, ‘‘भाबीजी घर पर हैं!’ के 10 साल पूरे होने का जश्न मनाना एक सपने जैसा लग रहा है! तिवारी जी का किरदार निभाना मेरे लिए एक शानदार सफर रहा है, जो हंसी, खुशी और सीख से भरा हुआ है। सबसे खास बात यह है कि पिछले दस सालों में हमने लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान बिखेरी है, और यही हमारे लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।’’
विदिशा श्रीवास्तव, जो अनीता भाबी के किरदार में अपनी स्टाइल और स्मार्टनेस से चार चांद लगाती हैं, ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ’’अनीता का किरदार शो में एक खास आकर्षण जोड़ता है, और मुझे गर्व है कि मैं ऐसा रोल निभा रही हूँ, जिससे दर्शक गहराई से जुड़ते हैं। ‘भाबीजी घर पर हैं!’ के 10 साल पूरे होना हमारी मेहनत, समर्पण और कॉमेडी के प्रति हमारे प्यार का सबूत है।’’
दुनिया
भाबीजी घर पर हैं‘ शो के 10 साल पूरे, देहरादून में मना जश्न
Popular comedy show ‘Bhabiji Ghar Par Hain’ celebrates 10 successful years with a grand event in Dehradun. Stars share heartfelt messages.
You May Also Like
कानपुर
European artists mesmerized fans with a breathtaking fire show at Kanpur Premier League in Green Park Stadium, adding excitement to the cricketing spectacle.
कानपुर
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्सकानपुर। ‘‘साइकिल चलाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। लिहाजा, साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनायें।’’ यह...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsकागजों पर सचिवालय का संचालन डीटीएनएन।कानपुर देहातसरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सचिवालय संचालन पर जोर दे रहा है लेकिन मैथा विकासखंड...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsमहाशिवरात्रिः आस्था, आत्मचिंतन और आभार से जुड़ा पर्व!‘महाशिवरात्रि’ यानी भगवान शिव की महारात्रि, जो स्वयं के जागरण, शक्ति और परिवर्तन का प्रतीक...