प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधी किसी भी हालत में पुलिस से बच नहीं पायेंगे। पूर्वी जोन की थाना कलक्टरगंज पुलिस ने मंगलवार को देर रात चेंिकंग के दौरान सर्विलांस टीम की मदद से अंतरराज्यीय गैंग के चोर को मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। उसके दायंे पैर में गोली लगी है। उसका एक साथी भी गिरफ्तार किया गया।
डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार ंिसंह ने बताया कि आरोपी मुंबई से फ्लाइट से शहर आकर किसी बड़े होटल में व्यापारी बनकर रुकते थे और रेकी करने के बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
अभियुक्त उदय राज सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी- भादेहरी बुटीर चक्की थाना किराकत जिला जौनपुर, और मुरली शर्मा पुत्र मनोहर लाल शर्मा निवासी- फ्लैट नं0-204 सेकेण्ड फ्लोर पदमा नगर भीमण्डी थाना रेहनान मुंबई की तलाश की जा रही थी तभी जरिये मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली कि जिन अभियुक्तो की तलाश की जा रही है वो जवाहर लाल नेहरू अस्पताल दानिश रोड पर देखे गये है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक ललित कुमार मय फोर्स के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल के पास पहुचें पुलिस को देखकर अभियुक्त सीपीसी कालोनी जंगल में भागने लगे ।आत्मसमर्पण करने को कहा तभी उधर से हम पुलिस पार्टी पर जान से मारने के इरादे फायर कर दिया। जिसकी गोली उ0नि0 राजेश कुमार सिंह के कान के पास से निकल गयी, तभी दूसरा फायर हुआ उधर से जो कि का० रोहित अहीरवार के कन्धे के बगल से निकल गई।
अभियुक्तों की ताबडतोड फायरिंग करने से आत्म रक्षा पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस को बबूल की झाडींयों में एक व्यक्ति पडा मिला जिसके पैर गोली लगने से खून बह रहा और उसके हाथ में तमंचा था जिसने अपना नाम मुरलीधर शर्मा पुत्र मनोहर बताया। बाकी साथीयो के बारे में पूछा तो उसने बताया कि उसका नाम उदय राज सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह निवासी- भादेहरी बुटीर चक्की थाना किराकत जिला जौनपुर है वाद पता चला कि चन्द्रभान पटेल पुत्र राम मनोहर पटेल निवासी-बुद्दिपुर थाना नेबडक्रिया जिला जौनपुर अभियुक्त उपरोक्तत का साथी है जो कि थाना हाजा पर मु0अ0सं0 17/2025 में पूर्व से गिरफ्तार किया जा चुका। अभि० मुरली शर्मा पुत्र मनोहर लाल शर्मा उपरोक्त थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 17/2025 धारा 303(2)/62 ठछै व पूर्व में पंजीकृत मु0अ0सं0-104/2023 धारा 401 भादवि में शामिल है इस पर तेलंगाना में हैदराबाद जिले के महाकांली थाने में पंजीकृत मु0अ0सं0-17/2025 धारा 331(4)/305 बीएनएस व महाराष्ट्र में जिला बृहद मुम्बई के थाने ठाणे में पंजीकृत मु0अ0सं0-897/2024 धारा 305(4)/331(3)/331(4) बीएनएस में भी संलिप्त है |
कानपुर
फ्लाइट से शहर में आकर करते थे चोरी, मुठभेड़ में दो गिरफ्तार, एक पैर में लगी गोली
Interstate thieves using flights to commit crimes in Kanpur arrested after police encounter; one shot in the leg.
You May Also Like
कानपुर
European artists mesmerized fans with a breathtaking fire show at Kanpur Premier League in Green Park Stadium, adding excitement to the cricketing spectacle.
कानपुर
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्सकानपुर। ‘‘साइकिल चलाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। लिहाजा, साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनायें।’’ यह...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsकागजों पर सचिवालय का संचालन डीटीएनएन।कानपुर देहातसरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सचिवालय संचालन पर जोर दे रहा है लेकिन मैथा विकासखंड...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsमहाशिवरात्रिः आस्था, आत्मचिंतन और आभार से जुड़ा पर्व!‘महाशिवरात्रि’ यानी भगवान शिव की महारात्रि, जो स्वयं के जागरण, शक्ति और परिवर्तन का प्रतीक...