-होली व रमजान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा बैठक
प्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्स
कानपुर। अपर पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) हरीश चंदर ने कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि होली व रमजान के महीने सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह सुनिश्चित किया जाए। अपर पुलिस आयुक्त ने राजेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम हॉल में होली एवं रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा के साथ ही पीस कमेटी के सदस्यों से संवाद हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक भी की। बैठक की अध्यक्षता करते हुये अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था हरीश चन्दर ने आगामी त्योहारों के शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित आयोजन हेतु आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों पर जोर दिया।
उन्होंने आगामी त्योहारों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिये। कहा कि सामुदायिक भाईचारे व सौहार्द को बढ़ावा देने के लिये हर संभव प्रयास किये जाये।
अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सुनिश्चित की जाए, जिससे नागरिकों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े और दोनों त्योहार शांति व सौहार्द के साथ संपन्न हों।
बैठक के दौरान पीस कमेटी के सदस्यों से संवाद करते हुए उन्होंने कहा कि भाईचारे एवं सद्भाव को बढ़ावा देना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आमजन से भी अपील की कि त्योहारों के दौरान शांति बनाए रखने में सहयोग करें। इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त/पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय), पुलिस उपायुक्त (सेंट्रल, पश्चिम, पूर्वी) एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बैठक में कहा गया कि त्योहारों के दौरान किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिये पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है। अफवाहों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सुरक्षित और शांतिपूर्ण त्योहार मनाएं!
कानपुर
त्योहारों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए- अपर पुलिस आयुक्त
Kanpur Police conducted a high-level security review meeting ahead of Holi and Ramadan, ensuring strict law enforcement and community harmony.
You May Also Like
कानपुर
European artists mesmerized fans with a breathtaking fire show at Kanpur Premier League in Green Park Stadium, adding excitement to the cricketing spectacle.
कानपुर
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्सकानपुर। ‘‘साइकिल चलाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। लिहाजा, साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनायें।’’ यह...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsकागजों पर सचिवालय का संचालन डीटीएनएन।कानपुर देहातसरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सचिवालय संचालन पर जोर दे रहा है लेकिन मैथा विकासखंड...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsमहाशिवरात्रिः आस्था, आत्मचिंतन और आभार से जुड़ा पर्व!‘महाशिवरात्रि’ यानी भगवान शिव की महारात्रि, जो स्वयं के जागरण, शक्ति और परिवर्तन का प्रतीक...