केपीएल के महाआयोजन से ग्रीनपार्क एक बार अंतर्राष्ट्रीय पटल पर
डॉ. कपूर ने कहा- केपीएल कानपुर का अपना क्रिकेट महाउत्सव है|
प्रमुख संवाददाता /दीनार टाइम्स
कानपुर। कल से आईपीएल और यूपी टी-20 की तर्ज पर आयोजित होने जा रही देश की शहरी क्रिकेट लीग ‘कानपुर प्रीमियर लीग’ (केपीएल) का सपना डॉ. संजय कपूर ने तीन साल पहले देखा था, जोकि कल दो मार्च से साकार होने जा रहा है। बहुप्रीतिक्षित केपीएल के आयोजन को लेकर केपीएल काउंसिल के चैयरमैन डॉ. संजय कपूर से ‘दीनार टाइम्स’ ने विशेष रुप से बातचीत की।
केपीएल आयोजन समिति के मुखिया डॉ. संजय कपूर आज पत्रकार वार्ता के दौरान के दौरान कुछ भावुक से होते दिखाई भी पड़े थे। एक विशेष बातचीत में उन्होंने बताया कि केपीएल को आयोजित करने का ख्याल एकदम से नहीं आया। इस महत्वपूर्ण आयोजन का ख्याल लगभग तीन बरस से पहले आया और तभी से इस आयोजन का तानाबाना बुनना प्रारंभ कर दिया गया था।
वह बताते हैं कि केपीएल के आयोजन के तीन साल से वह काम कर रहे थे और अब जाकर क्रियांवित कर पाये हैं। डॉ. कपूर ने कहा कि ‘‘मैरी शुरु से एक सोच थी कि कानपुर का अपना क्रिकेट उत्सव, एक महाउत्सव होना चाहिये। यह दुर्भाग्य है कि कानपुर कोई उत्सव नहीं होते हैं, कोई बड़ा स्टार नहीं आता है, बड़े सिंगर नहीं आते और तो और बड़े मैच भी अब उतने नहीं होते। लिहाजा, मुझे लगा कि कानपुर का अपना उत्सव होना चाहिये। यही कारण है कि केपीएल के रुप में क्रिकेट के महा आयोजन का यह प्रारुप सामने आया है जोकि कल से खेल प्रेमियों के समक्ष होगा।
उन्हांेने कहा कि इच्छा यही है कि हर कानपुरवासी की इस एतिहासिक आयोजन में भागेदारी रहे, अपना योगदान दें, इस आयोजन के साथ जुड़े, अपना समर्थन और अपना आर्शीवाद दें। केपीएल का लक्ष्य क्या है? इस सवाल के जवाब में डॉ. संजय कपूर ने कहा कि ‘‘केपीएल का मुख्य लक्ष्य कनपुरिया टैलेंट को निखारना और टॉप पर लाना है। जब केपीएल के कम से कम 15 खिलाड़ी यूपी-टी20 को सिलेक्ट होंगे, तब केपीएल के आयोजन का मकसद पूरा होगा और जब पांच यही खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे, तब केपीएन के आयोजन का मकसद पूरा होगा। केपीएल का जब ग्रीनपार्क में सृजन होगा, तब हम दुनिया के नक्शे पर होंगे और जब देश के नक्शे पर होंगे तो ग्रीनपार्क स्टेडियम मा जीर्वाेद्वार सुनिििश्चत करायेंगे। वह कहते हैं ‘‘ग्रीन पार्क हमारी धरोहर है। केपीएल के माध्यम से ग्रीन पार्क सबकी नजरों में दुबारा आयेगा और डेवलेपमेंट की तरफ उसका पहला कदम होगा। इस बात की बेहद खुशी है किम केपीएल का प्रसारण दो सो देशों में होगा।
You May Also Like
कानपुर
European artists mesmerized fans with a breathtaking fire show at Kanpur Premier League in Green Park Stadium, adding excitement to the cricketing spectacle.
कानपुर
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्सकानपुर। ‘‘साइकिल चलाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। लिहाजा, साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनायें।’’ यह...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsकागजों पर सचिवालय का संचालन डीटीएनएन।कानपुर देहातसरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सचिवालय संचालन पर जोर दे रहा है लेकिन मैथा विकासखंड...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsमहाशिवरात्रिः आस्था, आत्मचिंतन और आभार से जुड़ा पर्व!‘महाशिवरात्रि’ यानी भगवान शिव की महारात्रि, जो स्वयं के जागरण, शक्ति और परिवर्तन का प्रतीक...