सुपर हिट शोज़ ‘वसुधा‘ और ‘जाने अनजाने हम मिले‘ ने अपनी दिल छू लेने वाली कहानियों और दमदार कैरेक्टर्स से दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बना ली है। अब एक खास एपिसोड में दिलों की धड़कन बढ़ाने आ रहा है एक धमाकेदार महासंगम, जहां इन दोनों शोज़ के कलाकार मिलकर लाएंगे एंटरटेनमेंट का डबल डोज़! आने वाले एपिसोड्स में जब वसुधा (प्रिया ठाकुर) का बड़ा राज़ खुलेगा, तो माधव (कुंवर विक्रम सोनी) शादी तोड़कर भाग जाएगा! और तभी इन दोनों हिट शोज़ के लीड कैरेक्टर्स का टकराव ऐसा धमाल मचाएगा, कि दर्शकों की नज़रें स्क्रीन से हटेंगी ही नहीं!
जहां ऑन-स्क्रीन ड्रामा अपने शबाब पर होगा, वहीं इस एपिसोड की शूटिंग के दौरान सेट का माहौल बिल्कुल अलग था – मस्ती, हंसी और धमाल से भरा! प्रिया ठाकुर (वसुधा) और आयुषी खुराना (रीत) ने तो शूटिंग में जमकर मस्ती की। दोनों ने न सिर्फ शानदार परफॉर्मेंस दी बल्कि सेट पर खूब हंसी-मज़ाक भी किया। शरारती प्रैंक्स, हंसते-हंसते रीटेक्स और फुलऑन धमाल – इस शूट का हर पल यादगार बन गया।
प्रिया ठाकुर कहती हैं, ‘‘महासंगम शूट करना वाकई में एक धमाकेदार अनुभव रहा! ऑन-स्क्रीन चाहे जितना भी ड्रामा हो, लेकिन ऑफ-स्क्रीन तो मस्ती का आलम था। आयुषी और मेरी बॉन्डिंग इतनी अच्छी हो गई कि शॉट्स के बीच हंसते-हंसते रुकना मुश्किल हो गया था। सेट पर पॉज़िटिव एनर्जी से माहौल गुलज़ार था। आयुषी बेहद टैलेंटेड है और उसके साथ काम करना मेरे लिए सच में एक खुशी की बात रही।‘‘ आयुषी खुराना ने भी अपनी खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा, ‘‘ऐसा लगा जैसे दो परिवार मिल रहे हों। भले ही ऑन-स्क्रीन इमोशनल सीन्स थे, लेकिन सेट की एनर्जी कुछ और ही थी। प्रिया और मैंने साथ में शूटिंग करते वक्त खूब मस्ती की और मुझे यकीन है कि हमारी केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन भी दिखेगी। शूटिंग के दौरान कई इमोशनल मोमेंट्स थे, लेकिन कैमरा कट होते ही मस्ती चालू हो जाती थी।’
दुनिया
प्रिया ठाकुर और आयुषी खुराना ने मिलकर किया धमाल
The much-awaited MahaSangam of ‘Vasudha’ and ‘Jaane Anjaane Hum Mile’ promises double the drama and entertainment! Priya Thakur and Ayushi Khurana steal the show with their on-screen intensity and off-screen fun.
You May Also Like
कानपुर
European artists mesmerized fans with a breathtaking fire show at Kanpur Premier League in Green Park Stadium, adding excitement to the cricketing spectacle.
कानपुर
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्सकानपुर। ‘‘साइकिल चलाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। लिहाजा, साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनायें।’’ यह...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsकागजों पर सचिवालय का संचालन डीटीएनएन।कानपुर देहातसरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सचिवालय संचालन पर जोर दे रहा है लेकिन मैथा विकासखंड...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsमहाशिवरात्रिः आस्था, आत्मचिंतन और आभार से जुड़ा पर्व!‘महाशिवरात्रि’ यानी भगवान शिव की महारात्रि, जो स्वयं के जागरण, शक्ति और परिवर्तन का प्रतीक...