दुनिया

अवैतनिक अवकाश लेकर अन्य कार्यों में लगे प्रदेश के 521 शिक्षामित्रों की सेवा होंगी समाप्त

Spread the News

Education Director takes action against 521 Shiksha Mitras absent for years in UP. Unauthorized leave cases under scrutiny; services to be terminated.

Spread the News

अवैतनिक अवकाश पर नौकरी चला रहे शिक्षामित्रों पर शिक्षा महानिदेशक ने लिया एक्शन

कानपुर देहात समेत कई जनपदों में वर्षों से स्कूल नहीं जा रहे शिक्षामित्र

मानव संपदा पोर्टल पर दर्ज 129853 शिक्षामित्र में 521 लोग वर्षों से अनुपस्थितडीटी एनएन।कानपुर देहात।

जनपद समेत पूरे प्रदेश में 521 शिक्षामित्र वर्षों से अनुपस्थित चल रहे हैं, किसी भी संबंधित अधिकारी ने अनधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने की जहमत नहीं उठाई। लखनऊ मंडल में इस बाबत शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद बेसिक शिक्षा विभाग की पोल खुल गई। अब महानिदेशक कंचन वर्मा ने आदेश जारी कर लगातार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने वाले शिक्षामित्रों की सेवाएं समाप्त करने के निर्देश दिए है। शिक्षा महानिदेशक की ओर से इस संबंध में जारी आदेश की कॉपी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेज दी गई है। दरअसल उनके द्वारा कराई गई जांच में पता चला था कि ये शिक्षामित्र अवैतनिक अवकाश लेकर पढ़ाई के बजाय दूसरे काम में लगे थे। महानिदेशक कंचन वर्मा ने इसे गंभीरता से लेकर मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक) से जांच कराई तो जांच में मामला सही पाया गया। हालांकि यह जांच लखनऊ मंडल में की गई है लेकिन सभी जनपदों का यही हाल है।

शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने अपने पत्र में लिखा है कि अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्रों को तत्काल चिह्नित कर उन्हें नोटिस जारी किया जाए। शिकायत की पुष्टि होने पर 15 दिनों में उनकी संविदा समाप्त करने की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जाए।
खंड शिक्षा अधिकारी भी संदेह के घेरे में

वर्षों से अनुपस्थित चल रहे शिक्षामित्र के मामले में खंड शिक्षा अधिकारियों की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। दरअसल शिक्षामित्रों को अवैतनिक अवकाश दिए जाने का नियम ही नहीं है। इसके बाद भी उनको अवैतनिक अवकाश दिया गया है। अब उनके अवकाश मंजूर होने की जांच के आदेश दिए गए हैं। जांच में किसी खंड शिक्षा अधिकारी की मिलीभगत पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।

कानपुर देहात में 13 शिक्षामित्र चल रहे अनुपस्थित
कानपुर देहात में मानव संपदा पोर्टल पर 1746 शिक्षामित्र प्रदर्शित हो रहे हैं तो वही वर्षों से 1733 शिक्षामित्रों की उपस्थिति प्रमाणित की जा रही है कुल मिलाकर जनपद में 13 शिक्षामित्र वर्षों से अनाधिकृत रूप से अवकाश पर चल रहे हैं। इसी प्रकार पूरे प्रदेश में मानव संपदा पोर्टल पर 129853 शिक्षामित्र प्रदर्शित हो रहे हैं जबकि 129332 शिक्षामित्रों की ही उपस्थित भेजी जा रही है मतलब 521 शिक्षामित्र वर्षों से अनुपस्थित चल रहे हैं।

गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि विभाग जानबूझकर अवैधानिक अवकाश पर चलने वाले शिक्षामित्रों के नाम नहीं हटा रहा है ना ही उन पर कोई एक्शन ले रहा है क्योंकि प्रत्येक माह अतिरिक्त शिक्षामित्रों के मानदेय की ग्रांट विभाग को मिलती है जिससे अगर किसी शिक्षामित्र को एरियर का भुगतान करना होता है तो उसी से कर दिया जाता है अलग से बजट की मांग नहीं करनी पड़ती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You May Also Like

कानपुर

European artists mesmerized fans with a breathtaking fire show at Kanpur Premier League in Green Park Stadium, adding excitement to the cricketing spectacle.

कानपुर

Spread the Newsप्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्सकानपुर। ‘‘साइकिल चलाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। लिहाजा, साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनायें।’’ यह...

यूपी न्यूज़

Spread the Newsकागजों पर सचिवालय का संचालन डीटीएनएन।कानपुर देहातसरकार से लेकर जिला प्रशासन तक सचिवालय संचालन पर जोर दे रहा है लेकिन मैथा विकासखंड...

यूपी न्यूज़

Spread the Newsमहाशिवरात्रिः आस्था, आत्मचिंतन और आभार से जुड़ा पर्व!‘महाशिवरात्रि’ यानी भगवान शिव की महारात्रि, जो स्वयं के जागरण, शक्ति और परिवर्तन का प्रतीक...

Copyright © 2020 ZoxPress Theme. Theme by MVP Themes, powered by WordPress.

Exit mobile version