कानपुर। श्री श्याम जी मित्र मण्डल द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले की निशान ध्वजा यात्रा का श्री गणेश तपेश्वरी देवी मन्दिर से प्रातः 11 बजे श्री श्याम प्रभु की ज्योति प्रज्जवलित करके किया गया जहां से हजारों की संख्या में श्री श्याम भक्तों ने बाबा के निशान उठाये व आरती कर महाप्रसाद का आनन्द प्राप्त किया। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्याम निशान ध्वजा यात्रा में नीले घोड़े पर बैठे बाबा श्याम जी की निशान ध्वजा यात्रा तपेश्वरी देवी मन्दिर से प्रारम्भ होकर बिरहाना रोड, नयागंज, सिरकी मोहाल, काहूकोठी, कमला टावर से होती हुई फीलखाना स्थित मण्डल के मुख्य कार्यालय व बाबा श्याम के प्राचीन मन्दिर में बड़े ही हर्षाेल्लास के साथ सम्पन्न हुई।
श्री श्याम जी मित्र मण्डल प्रत्येक वर्ष फाल्गुन में हजारों की संख्या में श्री श्याम भक्तों को लेकर खाटू धाम के लिए प्रस्थान करता है।
श्याम बाबा के मन्दिर अब शहर के कोने-कोने में स्थित हैं। भक्त फीलखाना, एच-2 ब्लाॅक-किदवई नगर, साइट नं.1-किदवई नगर, कमला टावर, श्याम नगर व परमट में स्थित बाबा के मन्दिर में जाकर दर्शन लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह इस बात का प्रमाण है कि खाटू नरेश की लोकप्रियता व भक्तों की आस्था एवं विश्वास उनके प्रति दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है।
निशान ध्वजा यात्रा में बैण्ड बाजों के साथ बाबा श्याम को रथ पर विराजमान करके ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते हुये हाथों में बाबा श्याम के निशान को लेकर भक्त चल रहे थे। निशान ध्वजा यात्रा को देखकर यह प्रतीत हो रहा था मानो बाबा श्याम की बारात चल रही हो। निशान ध्वजा यात्रा में जगह-जगह पर श्याम प्रेमियों द्वारा प्रभु की आरती कर, प्रसाद वितरण व स्वागत किया गया।
इस मौके पर मंडल अध्यक्ष संजय खेमका, महामंत्री गोपाल गुड़ियावाला, कोषाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल एवं निशान यात्रा संयोजक पवन गुप्ता, अनीस सर्राफ,राजेश कनोडिया, विकास अग्रवाल,अनुपम अग्रवाल, अनिल गौड, वत्सल जालान प्राचार मन्त्री आशीष गोयल एवं मंडल के माननीय संरक्षक, पदाधिकारीगण व सदस्य आदि मुख्य रुप से उपस्थित रहे ।
You May Also Like
कानपुर
European artists mesmerized fans with a breathtaking fire show at Kanpur Premier League in Green Park Stadium, adding excitement to the cricketing spectacle.
खेल
Spread the News डीटीएनएनकानपुर। कानपुर किकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित देश की सबसे बडी शहरी लीग ‘कानपुर प्रीमियर लीग’ का फिक्सचर रीजेण्टा होटल...
यूपी न्यूज़
Spread the Newsमहाशिवरात्रिः आस्था, आत्मचिंतन और आभार से जुड़ा पर्व!‘महाशिवरात्रि’ यानी भगवान शिव की महारात्रि, जो स्वयं के जागरण, शक्ति और परिवर्तन का प्रतीक...
कानपुर
Spread the Newsप्रमुख संवाददाता/दीनार टाइम्सकानपुर। ‘‘साइकिल चलाना स्वास्थ्य की दृष्टि से बेहद उपयोगी है। लिहाजा, साइकिलिंग को अपने जीवन का हिस्सा अवश्य बनायें।’’ यह...